Bloomberg Billionaires Index : ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारतीय बिजनेसमैन भी शामिल है। इस लिस्ट में 11वें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं। इनके पास 115 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही अंबानी परिवार अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कारण सुर्खियों में रहा है। वहीं अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) के पास नेट वर्थ 104 बिलियन डॉलर के साथ 12वें स्थान पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस 197 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए, तो फ्रांस के अरबपति कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 195 अरब डॉलर के साथ दूसरे सबसे अमीर आंके गए।
सोमवार तक सूची में दूसरे नंबर पर चल रहे एलन मस्क, मंगलवार को हुए उलटफेर में अब तीसरे नंबर पर आ गए। उनकी कुल संपत्ति भी घटकर अब 192 अरब डॉलर रह गई।
इस लिस्ट ने यह भी बताया है कि ताजा आकलन में दुनिया के टॉप 10 धन्नासेठों की कुल प्रॉपर्टी में कमी देखने को मिली है। इनमें मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, स्टीव बाल्मर और वॉरेन बफे आदि शामिल हैं।