रामगोपाल ने कहा कि नेताजी (मुलायम) को शायद पार्टी के संविधान के बारे में पूरी तरह नहीं मालूम हो। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पार्टी का विधिवत गठन है। इसी प्रदेश के प्रतिनिधियों की मांग पर यह सम्मेलन बुलाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग पार्टी के सदस्य नहीं थे, उन्हें पार्टी का टिकट दिया जा रहा है। जो उम्मीदवार जीतने वाले थे, उनका टिकट काट दिया गया है जबकि हारने वालों को दिया गया। फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी और औरैया समेत अनेक जगह यही हाल है।