गुस्से में यात्री बोले जा रहा था कि आपकी पुणे, गोवा, नागपुर सभी फ्लाइटें लेट हैं। साथ ही आप यह नहीं जानते कि एक यात्री से कैसे व्यवहार किया जाता है। बातचीत के दौरान जब यात्री ने कहा कि किसलिए एयरलाइंस चला रहे हैं, तो कर्मचारियों में से ही किसी ने बोला कि मोदी को जाकर बतलाओ, इस पर यात्री और भड़क गया। उसने कहा कि यह मोदी का मैटर नहीं है, यह एयरलाइंस का मैटर है।