बृहन्मुंबई महानगरपालिका में दो दशक से अधिक समय से शिवसेना का शासन है।
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा, 'प्राकृतिक आपदा से निपटने की बीएमसी की तैयारी ने स्थिति को हाथ से बाहर नहीं जाने दिया। नगर निकाय की इसके लिए तारीफ की जानी चाहिए। भारी बारिश के बावजूद, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।'
पार्टी ने कहा, 'यहां तक कि भारतीय मौसम विभाग ने भी कहा कि बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है। पूरे दिन सूरज नहीं दिखा तथा समुद्र में उठी ऊंची लहरों की वजह से शहर की परेशानी और बढ़ गई। फिर भी प्राकृतिक आपदा पर मुंबई की भावना जीत गई।'