मुंबई में बेहद भारी बारिश की चेतावनी, क्या बोले सीएम फडणवीस...

बुधवार, 30 अगस्त 2017 (08:03 IST)
मुंबई। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अनुरोध किया कि वे घरों के अंदर रहें।
 
उन्होंने कहा कि वे सरकारी कर्मचारी जो महत्वपूर्ण विभाग और आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वहीं आज ड्यूटी पर होंगे।
 
फडणवीस ने कहा, 'मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर जो लोग मुंबई और आसपास के इलाकों में रहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे घरों में ही रहें और जब तक बेहद जरूरी न हो, बाहर न निकलें।'
 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई क्षेत्र, दक्षिण गुजरात, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और गोवा में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी