इस दौरान कोर्ट ने सलमान खान से पूछा- आपकी जाति क्या है? सलमान ने जवाब दिया- मैं भारतीय हूं। फिर कोर्ट ने पूछा कि भारतीय तो सभी हैं, तो सलमान ने जवाब दिया कि, मेरी मां हिंदू हैं, पिता मुस्लिम हैं, इसलिए मैं इंडियन हूं।
गौरतलब है कि वन विभाग ने शस्त्र कानून के तहत सलमान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि एक और दो अक्तूबर 1998 की दरमियानी रात को जोधपुर के पास कनकनी गांव में काले हिरणों के कथित शिकार के लिए सलमान ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था उनके लाइसेंस की अवधि खत्म हो गई थी और इस तरह उन्होंने हथियारों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया। काला हिरण एक संरक्षित जानवर है।