नगमा ने पूछा, राहुल गांधी के आंख मारने में गलत क्या है...

मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (10:25 IST)
इंदौर। संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आंख मारने को अनुचित मानने से इनकार करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और फिल्म अभिनेत्री नगमा ने कहा कि सदन में राहुल के नैनों की इस हरकत के कई मायने हो सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि राहुल ने संसद में किसी के कुछ पूछे जाने पर जवाब में आंख मारी होगी। उनके आंख मारने के कई मतलब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंख तो कोई भी मार सकता है। अगर मैं अभी आंख मार दूं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैंने दो मिनट पहले आपसे जो बातें कही थीं, वे सब गलत थीं।
 
उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी करने वाले नेहरूजी, शास्त्रीजी और अटलजी की बराबरी में खड़े होना चाहते हैं। उन्हें सोचना होगा कि पहले काम करें। 
 
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन पर उन्होंने कहा कि वह प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसा करती है। 
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को व्यापमं मामले में इसलिए क्लीन चिट मिली क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी