कोलकाता। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली है जबकि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर गांगुली का हालचाल जाना।
इस बीच वुडलैंड्स हॉस्पिटल की 9 सदस्यीय मेडिकल टीम ने कार्डिक विशेषज्ञ रमाकांत पांडा और देवी शेट्टी से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए गांगुली के आगे के इलाज पर चर्चा की। डॉ. पांडा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी फिजिशियन हैं। डॉ. शेट्टी और डॉक्टरों की उनकी टीम मंगलवार को गांगुली को देखने अस्पताल आएगी और सलाह देगी कि पूर्व भारतीय कप्तान को आगे कैसी चिकित्सा की जरूरत है? अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉ. शेट्टी की सलाह के बाद गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।