Gaganyaan : ग्रुप कैप्टन प्रशांत की उपलब्धि पर मित्रों व पड़ोसियों में खुशी की लहर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (18:20 IST)
Group Captain Prashant Balakrishnan Nair: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा मंगलवार को अभूतपूर्व गगनयान मिशन के लिए प्रशिक्षण ले रहे 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा के बाद यहां पलक्कड़ (केरल) के नेनमारा के निवासी खुशी से झूम उठे, क्योंकि अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन (Prashant Balakrishnan) नायर इसी इलाके के निवासी हैं।

ALSO READ: गगनयान के 4 अंतरिक्ष यात्रियों से मिले पीएम मोदी, जानिए क्या है चारों के नाम?
 
नायर के पड़ोसी और दोस्त अपना उत्साह नहीं रोक सके : नायर के परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तिरुवनंतपुरम में थे, लेकिन नायर के पड़ोसी और दोस्त अपना उत्साह नहीं रोक सके। नेनमारा में नायर का आवास बंद दिखा लेकिन पड़ोसी, मित्र और जनप्रतिनिधि इस अनूठी उपलब्धि पर अपनी खुशी साझा करने के लिए घर के सामने एकत्र हुए। इस दौरान समाचार चैनल के पत्रकारों का भी जमावड़ा दिखा।

ALSO READ: गगनयान का वर्ष, 2024 होगा अंतरिक्ष अनुसंधान का एक बड़ा वर्ष
 
बुजुर्ग महिला ने की नायर के बचपन की यादों को ताजा : नायर के पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने नायर के बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि मुझे यकीन था कि वे एक अच्छे पद पर पहुंचेंगे। यह उपलब्धि मेरी उम्मीदों से परे है। उन्होंने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि मैं अब तक प्रधानमंत्री को उनके (नाया) नाम की घोषणा करते देखने के लिए टेलीविजन के सामने बैठी थी। प्रशांत बहुत अच्छा बच्चा है। मैं उसे तब से जानती हूं, जब वह 4 या 5 साल का था।
 
महिला ने नायर की उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता-पिता को दिया। नायर के घर गए नेनमारा विधायक के. बाबू ने कहा कि लोगों का उत्साह शब्दों से परे है। विधायक ने कहा कि वे अब न केवल केरल बल्कि पूरे देश का गौरव बन गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी