नई दिल्ली। पाकिस्तान की नौका की संलिप्तता वाले 31 दिसंबर के ऑपरेशन का वीडियो तटरक्षक द्वारा जारी किए जाने के बाद भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भारत विरोधी तथा पाकिस्तान समर्थक रुख अख्तियार करने को लेकर राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक रुख अपना कर सशस्त्र बलों का मनोबल नीचा करने को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तटरक्षक द्वारा जारी वीडियो से यह साफ हो गया है कि नौका पर सवार लोगों ने ही इसमें आग लगाई थी। (भाषा)