#WebViral पाकिस्तान को घेर लिया है नरेन्द्र मोदी ने...

बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (14:03 IST)
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर पाकिस्तान में कई तरह की बातें होती हैं। कभी नरेन्द्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के लोगों में डर पैदा किया जाता है कि तो कभी उन्हें भारतीय मुसलमानों का भी दुश्मन बताया जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीवी चैनल पर जैद हमीद नामक व्यक्ति को बात करते हुए दिखाया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में लोकसभा चुनाव से पहले भी हमीद ने एक टीवी शो में कहा था कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान पर हमला कर देंगे। इसके लिए उन्होंने जनवरी 2015 का समय भी बताया था, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। 
 
हमीद ने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा है कि मोदी पाकिस्तान को चारों ओर से घेर रहे हैं। एक एक करके उन्होंने पाकिस्तान के सभी दोस्तों को उससे दूर कर दिया। चाहे फिर वह अमेरिका हो या सऊदी अरब। इतना ही नहीं बादशाह सलमान ने तो मोदी को सम्मानित भी किया। जैद ने कहा कि मोदी ने दो जानी दुश्मन मुल्कों से अपने संबंध बनाए। एक ओर अरब को अपनी तरफ किया तो दूसरी तरफ ईरान से चाबाहर जैसा महत्वपूर्ण समझौता किया। एक एक करके मोदी ने पाकिस्तान के सभी दोस्तों को उससे अलग कर दिया और अपने खेमे में मिला लिया है। 
 
उन्होंने कहा कि अब चीन के सिवाय इस इलाके में पाकिस्तान का और कोई दोस्त नहीं बचा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भारत हमसे पहले ही दूर कर चुका है। 
 
अगले पन्ने पर देखिए वीडियो... 

जैद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मोदी जब विदेश दौरे पर जाते हैं तो वे राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखते हैं, जबकि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ विदेश दौरे पर जाते हैं तो उसमें उनके व्यावसायिक हित होते हैं। पनामा लीक्स और दूसरे घोटालों पर पर्दा डालने के लिए जाते हैं। दुर्भाग्य से पाकिस्तान के पास न तो कोई विदेश नीति है और न ही कोई विदेश मंत्री है।  
 
उन्होंने मोदी की रणनीति को पाकिस्तान पर हमले से जोड़ते हुए कहा कि 1971 में भी जब पाकिस्तान टूटा था तो इसके लिए डेढ़ साल पहले ही भारत ने साजिश करना शुरू कर दिया था। इससे पहले इंदिरा गांधी ने रूस और अमेरिका के नेताओं से मुलाकात की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें