प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिनी गुजरात दौरे पर

Webdunia
सोमवार, 9 जनवरी 2017 (11:44 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 2 दिनों के गुजरात दौरे पर आएंगे और इस दौरान वे 'वाइब्रेंट गुजरात' शिखर सम्मेलन के 8वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

 
4 दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत 10 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगी। इसके पहले मोदी मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद 4 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसकी शुरुआत वे गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भूमिपूजन से करेंगे। गुजरात भाजपा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
 
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक हर्षद पटेल ने कहा कि मोदीजी के सोमवार दोपहर बाद हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। प्रदेश भाजपा ने हवाई अड्डे पर उनके भव्य स्वागत की योजना बनाई है। गुजरात सरकार द्वारा जारी किए गए ब्योरे के अनुसार मोदी सबसे पहले गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भूमिपूजन करेंगे।
 
सरकार ने घोषणा की है कि मोदी द्वारा शिलान्यास किए जाने के तुरंत बाद परियोजना शुरू हो जाएगी और 250 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इसके ऊपर एक पंचसितारा होटल भी बनाया जाएगा जिसमें अगले 'वाइब्रेंट गुजरात' सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधि ठहरेंगे। 
 
यह सम्मेलन हर 2 साल में आयोजित होता है। मोदी 'वाइब्रेंट गुजरात' ग्लोबल ट्रेड शो' का भी उद्घाटन करेंगे, जो 1.5 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है। उम्मीद है कि 5 दिनों के दौरान 15 लाख से ज्यादा लोग यहां आएंगे। उसके बाद मोदी गांधीनगर के पास 'गिफ्ट सिटी' जाएंगे, जहां वे देश के पहले इंटरनेशनल एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे। बीएसई इसकी स्थापित कर रही है। गिफ्ट सिटी के बाद प्रधानमंत्री साइंस सिटी जाएंगे, जहां वे 'नोबेल प्राइज सीरीज' प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
 
दोपहर बाद करीब 3 बजकर 30 मिनट पर आधिकारिक रूप से 'वाइब्रेंट गुजरात' शिखर सम्मेलन 2017 का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 13 जनवरी तक चलेगा। 'वाइब्रेंट गुजरात' शिखर सम्मेलन में 1,500 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें कई देशों के प्रमुखों तथा उद्योगपतियों के अलावा 12 केंद्रीय मंत्री तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने की उम्मीद है।
 
सम्मेलन के उद्घाटन के पहले प्रधानमंत्री विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशी नेताओं से बातचीत करेंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल शामिल हैं। इसके अलावा सर्बिया के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर वुसीक, केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याट्टा, रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के भी शामिल होने की संभावना है।
 
प्रधानमंत्री शाम में वैश्विक सीईओ गोलमेज की अध्यक्षता करेंगे जिसमें वे भारत तथा अन्य देशों के 50 सीईओ के साथ बातचीत करेंगे। इस सत्र की शुरुआत शाम में 6 बजकर 15 मिनट पर होगी और अंत में रात्रिभोज का आएाजन किया जाएगा। गोलमेज वार्ता के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे। (भाषा)
अगला लेख