चार देशों की यात्रा कर मोदी लौटे स्वदेश

रविवार, 4 जून 2017 (14:09 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 देशों की सफल यात्रा करने और कई महत्वपूर्ण समझौते करने के बाद रविवार सुबह स्वदेश लौट आए।
 
जर्मनी, रूस, फ्रांस और स्पेन की 5 दिन की यात्रा के दौरान मोदी ने इन देशों के साथ आतंकवाद से निपटने, व्यापार और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने इन देशों को भारत में पूंजी निवेश के लिए भी आमंत्रित किया।
 
प्रधानमंत्री ने रूस में सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित किया। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में उन्होंने फ्रांस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रोन से मुलाकात की और जलवायु संरक्षण पर एक-दूसरे को अपनी भावनाओं से सहमति जताई तथा आतंकवाद से मिल-जुलकर लड़ने का संकल्प व्यक्त किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें