मोदी का कर्नाटक दौरा, श्रवणबेलगोला जाएंगे मोदी

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (10:56 IST)
मैसूर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार रात यहां पहुंचे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा जैन तीर्थ केंद्र श्रवणबेलगोला भी जाएंगे। मंदाकाली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल वाजूभाई वाला, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और अनंत कुमार ने किया।
 
 
मोदी रविवार रात यहां के एक निजी होटल में रुके और सोमवार को वे कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। मोदी मैसुरु तथा हासन जिले के श्रवणबेलगोला में भगवान गोम्मटेश्वर के 88वें महामस्तकाभिषेक से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 
वे हेलीकॉप्टर से श्रवणबेलगोला जाएंगे, जहां विंध्यागिरि पहाड़ी की कई नक्काशीदार सीढ़ियों का उद्घाटन करेंगे जिसे हाल ही में तैयार किया गया है। विंध्यागिरि पहाड़ी के ऊपर गोम्मटेश्वर की प्रतिमा स्थित है। वे जैन मठ द्वारा तैयार बाहुबली सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारतीय पुरातत्व विभाग ने इन नई नक्काशीदार सीढ़ियों को बनवाया है।
 
मोदी हेलीकॉप्टर से वापस मैसुरु आएंगे और दोपहर बाद करीब ढाई बजे विद्युतीकृत मैसुरु-बेंगलुरु दोहरी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे तथा उदयपुर के लिए 'हमसफर सेवा' को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। मोदी बाद में भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी