उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, ‘मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं। उनमें जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की। वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए। मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाएं और दूसरों को प्रेरित करें।
राठौड़ ने अपने ट्वीट में कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था। विराट ने बुधवार को उस चुनौती को स्वीकार करते हुए जिम में वर्जिश करते हुए अपना फिटनेस वीडियो ट्विटर पर डाला।
इनके अलावा भारतीय महिला हाकी टीम की नियमित कप्तान रानी रामपाल, स्टार पहलवान बबिता फोगाट, पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम, उड़नपरी पीटी ऊषा, विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और अभिनेता टाइगर श्राफ ने इस मुहिम से जुड़ते हुए अपने अपने फिटनेस वीडियो अपलोड किए हैं।