मोदी ने दिया ई-रिक्शा की सवारी का किराया

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016 (19:50 IST)
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओला ऐप के जरिए ई-रिक्शा बुक करने वाली सेवा का आज यहां उद्घाटन किया और रिक्शा में सवारी के बाद ऐप के माध्यम से ही किराए का भुगतान भी किया।       
मोदी ने सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना 'स्टैंड अप इंडिया' की शुरुआत के मौके पर इस सेवा का उद्घाटन किया। उनके साथ ई-रिक्शा में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने भी सवारी की। वह ई-रिक्शा में ही बैठकर कार्यक्रम के मंच तक पहुंचे।
 
प्रधानमंत्री ने 10 लाभार्थियों को ई-रिक्शा मालिकाना किट दिया। उन्होंने इन लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा भी की और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुना। इस मौके पर कुल 5100 ई-रिक्शा का वितरण किया गया। ई-रिक्शा पाने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। 
        
इससे पहले उन्होंने समता दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।   स्टैंड अप इंडिया योजना का उद्देश्य 10 लाख से एक करोड़ रुपए तक के ऋण मुहैया कराकर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें