भारत की वैश्विक रैंकिंग में लगातार बढ़ोतरी : नरेन्द्र मोदी

रविवार, 25 दिसंबर 2016 (18:55 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश के किसानों और युवाओं का परिश्रम रंग ला रहा है जिससे वैश्विक रैंकिंग में भारत लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है और 'वैश्विक आर्थिक मंच' पर इसने कई क्षेत्रों में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित कराया है।
मोदी ने अपने 27वें 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि तमाम कठिनाइयों के बीच किसानों ने कड़ी मेहनत करके बुवाई में पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कृषि की दृष्टि से यह शुभ संकेत है। इस देश के मजदूर हों या किसान अथवा नौजवान- सबका परिश्रम रंग ला रहा है। देशवासियों के लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि अलग-अलग सूचकांकों पर भारत की वैश्विक रैंकिंग में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।
 
प्रधानमंत्री ने बताया कि विश्व बैंक की 'डूइंग बिजनेस रिपोर्ट' में भारत की रैंकिंग बढ़ी है। सरकार देश में कारोबार के तरीके को दुनिया के सर्वोत्तम तरीकों के समान बनाने का तेजी से प्रयास कर रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन की 'विश्व निवेश रिपोर्ट' के अनुसार 'टॉप प्रॉस्प्रेक्टिव होस्ट इकॉनमी 2016-18' में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 
 
उन्होंने यह भी बताया कि विश्व आर्थिक मंच की वैश्विक प्रतिस्पर्धी रिपोर्ट में भारत ने 32 रैंक की छलांग लगाई है। वैश्विक नवाचार सूचकांक 2016 में भारत ने 16 स्थानों की बढ़त हासिल की है और विश्व बैंक की लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस सूची 2016 में 19 रैंक की बढ़ोतरी हुई है। मोदी ने कहा कि और भी कई ऐसी रिपोर्टें हैं जिनके मूल्यांकन भी इसी ओर इशारा करते हैं कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें