पीएम मोदी बोले, भारत पूरी दुनिया के लिए उम्मीद की किरण

गुरुवार, 19 मई 2022 (12:18 IST)
वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी और वैश्विक अशांति व संघर्षों के बीच एक सामर्थ्यवान राष्ट्र के रूप में भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए गुरुवार को कहा कि देश आज दुनिया की नई उम्मीद के रूप में उभरा है और वह समस्याओं का समाधान पेश कर रहा है।

ALSO READ: रूस यूक्रेन युद्ध : जो अमेरिका और यूरोप नहीं कर पाए वह नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया
 
गुजरात के वड़ोदरा शहर में कुंडलधाम स्थित स्वामीनारायण मंदिर और करेलीबाग के स्वामीनारायण मंदिर द्वारा आयोजित युवा शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे एक ऐसे नए भारत के निर्माण में जुटे हैं जिसकी पहचान नई हो, जो भविष्य की ओर देखता हो लेकिन उसकी परंपराएं प्राचीन हों।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा नया भारत, जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति, दोनों को एकसाथ लेकर आगे बढ़े, पूरी मानव जाति को दिशा दे। जहां चुनौतियां बड़ी हैं, भारत वहां उम्मीद बन रहा है, जहां समस्या है, भारत वहां समाधान पेश कर रहा है।

ALSO READ: PM मोदी ने बताया, देश में कब से शुरू होगी 6G सर्विस, कहा- काम शुरू कर दिया है
 
मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के संकट के बीच दुनिया को टीके और दवाइयां पहुंचाने से लेकर बिखरी हुई आपूर्ति श्रृंखला के बीच आत्मनिर्भर भारत की उम्मीद तक, वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच शांति के लिए एक सामर्थ्यवान राष्ट्र की भूमिका तक भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है।
 
प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के खतरों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत ही है, जो इसके समाधान को नेतृत्व दे रहा है। भारत आज पूरी मानवता को योग का रास्ता दिखा रहा है और उसे आयुर्वेद की ताकत से परिचित करवा रहा है।
Koo App
उन्होंने कहा कि हम सॉफ्टवेयर से लेकर स्पेस तक एक नए भविष्य के लिए तत्पर देश के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने भारत की इन सफलताओं का श्रेय देश के युवाओं के सामर्थ्य को दिया और बढ़ती जनभागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जो लक्ष्य असंभव माने जाते थे, भारत उन क्षेत्रों में आज बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है।

ALSO READ: लुंबिनी में बोले PM मोदी ने बुद्ध से बताया अपना खास रिश्ता, कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनने से नेपाल के लोग भी खुश
 
इस कड़ी में उन्होंने स्टार्टअप का उल्लेख किया और कहा कि इस क्षेत्र में भारत आज दुनिया दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ईकोसिस्टम है और इसका नेतृत्व भी देश के युवा ही कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस युवा शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना है और एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत जैसी पहल के माध्यम से युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी