राजग सरकार ने 26 मई, 2016 को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे किए थे। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस मौके पर देशभर के प्रमुख अखबारों में विज्ञापनों के प्रकाशन पर केंद्र द्वारा किए गए खर्च की सूचना मांगी थी।
डीएवीपी ने जो सूचना मुहैया कराई उसके अनुसार, धनराशि ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, विकास की रफ्तार, बढ़ता कारोबार, जन-जन का उद्धार और राजग सरकार टू इयर्स से संबंधित विज्ञापनों पर खर्च की गई।
इसी बीच गलगली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे विभिन्न विदेशी दौरे पर हुए खर्च की तरह विज्ञापनों पर किए गए खर्च की भी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मांग की। गलगली ने कहा, यह बहुत ही स्वागत योग्य होगा, अगर उनकी सरकार मितव्ययिता की नीति का पालन करे और बेकार के खर्च न करे। (भाषा)