प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बात रखेंगे। राहुल गांधी का समय मंगलवार को था, लेकिन वे नहीं बोल सके। पीएम मोदी राज्यसभा की तरह कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस समेत विपक्ष के जोरदार ढंग से घेरेंगे, वहीं राहुल गांधी बजट सत्र में रक्षा बजट समेत विनिवेश से जुड़े निर्णयों पर मोदी सरकार पर हमलावर होने कोशिश करेंगे।