मोदी अब खूब खा रहे और खिला रहे हैं, सबसे भ्रष्‍ट अधिकारी को चुनते हैं : दिग्‍विजय सिंह

पीएम नरेंद्र मोदी जब पहली बार संसद में आते हैं तो सीढियों को धोक देते हैं, हम सबको लगता है कि लोकतंत्र का सम्‍मान करने वाला कोई शख्‍स आया है। लेकिन होता इसके ठीक उल्‍टा है। आज लोकतंत्र नाम की कोई चीज बची नहीं है। विपक्ष को बोलने तक का मौका नहीं दिया जाता है। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़कर उनका अपमान किया जा रहा है। भ्रष्‍टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ढूंढ़ते हैं कि सबसे भ्रष्ट कौन हो सकता है, उसी को मोदी जी पद देते हैं और खूब कमाओ और खूब खाओ की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। यहां तक कि मोदी जी कहते है कि पकड़े जाओ तो चिंता मत करो हम हैं न! अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी एक मिनिट भी शाह के बगैर नहीं रह सकते, क्‍यों नहीं रह सकते सब जानते हैं। मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सांसद दिग्‍विजय सिंह ने शुक्रवार को इंदौर में सरकार पर यह सीधा हमला बोला। वे इंदौर प्रेस क्‍लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष अरविंद तिवारी ने दिग्‍विजय सिंह का स्‍वागत किया और पूरे कार्यक्रम को संबोधित कर रूपरेखा बताई।

खूब खा रहे और खूब खिला रहे : पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि न खाऊंगा और न खिलाऊंगा, लेकिन इसके ठीक उलट खूब खा रहे हैं और खूब खिला रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदी जी ऐसे अधिकारी को ढूंढ़ते हैं जो सबसे ज्‍यादा भ्रष्‍ट हो और उसे पद देते हैं। फिर मोदी जी कहते है कि चिंता मत करो पकड़े जाओगे तो हम हैं न!

आरएसएस की नफरत की विचारधारा : दिग्‍विजय सिंह ने ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। यूरोप में हिटलर ने जो यहूदियों के साथ किया था, वही इस देश में हो रहा है। एक तरफ सर्वधर्म के सम्‍मान की बात वाली विचारधारा है तो दूसरी तरफ आरएसएस और इसी के जैसे दूसरे कट्टरपंथी संगठन नफरत की विचारधारा पर फैला रहे हैं।

सब जानते हैं मोदीजी शाह के बगैर क्‍यों नहीं रह सकते :  दिग्‍विजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करते हैं, लेकिन उन्‍हें कोई कुछ नहीं कहता। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के बगैर एक मिनट नहीं रह सकते हैं, क्यों नहीं रह सकते यह तो सभी जानते ही हैं।

डबल इंजिन सरकार में एक भी भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई हुई तो बताओ : इंदौर भ्रष्‍टचार की कैपिटल बन गया है। भोपाल से लेकर इंदौर तक अधिकारी डरते है कि अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो कार्रवाई होगी। इसलिए अधिकारी भी बीजेपी का साथ दे रहे हैं।

अस्पताल के पैकेज बन गए हैं : प्राइवेट स्कूल बढ़ते जा रहे है। अस्‍पताल माफिया सक्रिय हैं, दवाएं मिल नहीं रही। अस्पताल के पैकेज बन गए हैं। ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेके दिए जा रहे हैं। कई साल तक शिवराज सिंह सरकार में यही सब हुआ। कमाल देखिए कि शिवराज सरकार में जिसके खिलाफ आरोप लगे वही आरोपी खुद की जांच करता है और रिपोर्ट दे देता है कि कुछ नहीं हुआ। अगर किसी से इस बारे में सवाल पूछो तो जय श्री राम कह देता है।

विदेशों में देश की छवि खराब कर रहे : दिग्‍विजय सिंह ने निमाड़ क्षेत्र में हो रही कपास की खेती को लेकर भी सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि ये सरकार आर्डिनरी कपास को ऑर्गेनिक कपास बताकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रोजेक्ट कर रही है। जबकि विदेशों की रिसर्च में उन्‍होंने यह साबित कर दिया कि जिसे भारत सरकार ऑर्गेनिक कपास बता रही है वो 90 प्रतिशत कपास ऑर्गेनिक कपास नहीं है। सोचिए, इन गतिविधियों से देश और सरकार की कितनी छवि खराब हुई होगी।

जय बापू, जय भीम का संकल्‍प : पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी कई मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। जल्‍द ही राहुल गांधी इंदौर और महू आएंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें