प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सैफई में अपने धुर विरोधी सपा नेता मुलायमसिंह यादव के मेहमान बने। मौका था सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह के पोते और मैनपुरी के सांसद तेजप्रताप यादव के तिलक समारोह का। तेज मुलायम के बड़े भाई के पोते हैं और उनका विवाह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी से होने वाला है।
जब मोदी सैफई पहुंचे तो मुलायम ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। कुछ समय के लिए मोदी-मुलायम के साथ बैठे। इस दौरान मोदी बीच में बैठे थे, जबकि उनके दोनों ओर लालू और मुलायम बैठे थे। इसी दौरान मोदी ने एक बच्ची को भी अपनी गोद में बैठा लिया। जो लालू आज मोदी से बिलकुल सटकर बैठे थे, वही आए दिन किसी न किसी बहाने उन पर हमले करते रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी उत्तरप्रदेश के वाराणसी से सांसद भी हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 80 में से 73 सीटें जीती थीं। मोदी के सैफई पहुंचने के बाद राजनीतिक अटकलें भी शुरू हो गई हैं। जानकारों का मानना है कि चूंकि राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में विधेयक पारित होने में भी मुश्किल होगी। यदि मुलायम से संबंध बेहतर होते हैं तो केन्द्र सरकार को राज्यसभा में उनकी मदद मिल सकती है।