नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और डॉलर की तुलना में रुपए में जारी गिरावट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली और वित्त सचिव हसमुख अधिया के साथ एक बैठक की। बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बैठक की पुष्टि की है, लेकिन इस संबंध में कोई ब्योरा नहीं दिया। सूत्रों ने कहा कि शनिवार शाम को भी इनकी दुबारा बैठक होनी है।
समझा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई तेजी और रुपए में गिरावट के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे दबाव पर जेटली ने प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया है। तेल की कीमतों में तेजी से चालू खाता घाटा बढ़ने की आशंका है। डॉलर की तुलना में रुपए में गिरावट का भी अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव होने तथा देश में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।