मोदी सरकार का ऐलान, दो साल में मिल जाएगा सबको अपना घर

रविवार, 2 दिसंबर 2018 (09:41 IST)
अगरतला। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत सबको आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य 2022 की समय-सीमा से दो साल पहले हासिल होगा। पुरी ने कहा कि हर 3 माह में कई आवासीय परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान किया जा रहा है और पीएमएवाई के तहत परियोजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से हो रहा है।
 
पुरी ने कहा कि 'सबके लिए घर' योजना का लक्ष्य 2022 की जगह 2020 की तीसरी तिमाही तक हासिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आवास निधि के तहत पीएमएवाई के लिए खासतौर से अतिरिक्त बजटीय संसाधन के रूप में 60,000 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। 
 
पुरी ने कहा कि 'राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हर महीने 2 से 3 लाख घरों को मंजूरी प्रदान की जा रही है। देश में तकरीबन 1.2 करोड़ घरों की कमी पूरा करने और सबको आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 2022 में देश की स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मनाने तक सबके लिए आवास योजना के तहत देश के सभी परिवारों के पास उनका अपना घर होगा। 
 
पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के पांच प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के बाद पुरी ने कहा कि पिछले चार साल में पूर्वोत्तर के राज्यों में पीएमएवाई के तहत शहरी गरीबों के लिए 2.3 लाख और घरों को मंजूरी प्रदान की गई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी