कानपुर रैली में बोले मोदी- अंबेडकर की जयंती पर खुलेगा बंपर ड्रॉ..

सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (08:20 IST)
कानपुर। इस दौरान उन्होंने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि वे लोगों को गुमराह कर रही है। लाइन में खड़े लोगों के बीच जाकर उनके नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन लोगों ने भी धैर्य से काम लिया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मोदी ने संसद न चलने देने के लिए कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा संसद को ठप रखने का था और हमारा एकमात्र एजेंडा कालाधन वापस लाने का।

मोदी ने इस दौरान प्रदेश सरकार को भी निशाने पर रखा। राज्य में कानून व्यवस्‍था की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा यूपी सरकार गुंडागर्दी करने वालों को जानबूझकर शह देती है ये ही लोग चुनावों में उनके लिए काम करते हैं। मोदी ने कहा लखनऊ में सरकार बदलने पर ही यूपी में गुंडागर्दी खत्म होगी। यूपी में गुंडागर्दी के चलते परिवर्तन की आग जल रही है। 
 
मोदी ने चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने चुनावों में गुंडागर्दी खत्म करने और कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई कदम उठा रहा है। चुनाव आयोग ने जिस तरह से कालेधन के खिलाफ आह्वान किया है वह सरकार की नीतियों का ही एक तरह से समर्थन है। यूपी से इतने पीएम बने इसके बाद करीब 1600 गांव ऐसे हैं जहां बिजली का एक खंभा तक नहीं लगा। अगर काम सही से चला तो हम जल्द ही सभी गांवों तक बिजली पहुंचाएगें। हमने हर घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाया।
 
वहीं, इससे पूर्व रैली के लिए निराला नगर रेलवे मैदान पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर मैदान में उतरते ही पूरा पंडाल नमो नमो के नारे से गूंज उठा।
 
बंपर ड्रॉ : 
*नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए सरकार ने एक लकी ड्रॉ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति अपने कार्ड से, मोबाइल से या ऑनलाइन खीरीदी करता है उसका एक नंबर जनरेट होगा। उस नंबर के आधार पर प्रतिदिन 15000 लोगों के खातों में 1000 रुपए जमा कर दिए जाएंगे। इसी तरह यह योजना उन दुकानदारों के लिए भी फायदेमंद है जो अपना पेमेंट डिजिटल तरीके से लेते हैं।
 
इसके बाद एक बंपर ड्रॉ भी खुलेगा। 100 दिन के बाद 30 दिसंबर को एक बड़ा एलान होगा, जिसमें लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे। ये इनाम व्यापारियों और छोटे लोगों को मिलेगा। यह इनाम 3000 से ज्यादा की खरीद करने वालों को नहीं मिलेगा इनाम।
 
* यूपी में पहले 1600-1700 गांवों में बिजली नहीं है थी। अब मात्र 70-72 गांवों में बिजली नहीं है।
* कांग्रेस ने कभी देश को हिसाब नहीं दिया। 
* कांग्रेस के कोषाध्क्ष सीताराम केसरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'खाता न बही सीताराम कहें वही सही'।   
* हम देश के किसान को ताकत देना चाहते हैं। 
* यूरिया का उपयोग देश को बर्बाद करने में किया जा रहा था अर्थात यूरिया से नकली दूध बन रहा था। हमने नीम कोटिंग कर इस तरह के काम पर रोक लगाई गई। 
* तीन साल के भीतर देश के हर गरीब के पास गैस कनेक्शन होगा।
 
* मोदी ने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत किया, जिसमें कहा गया कि हर पार्टी अपने चंदे का हिसाब दे।
* जनता के हित का फैसला तुरंत लागू होगा। 
* नोटबंदी से गरीबों को लूटने वालों के पसीने छूटे।
 
* संसद में राजनीतिक फायदे के लिए हंगामा हो रहा है। 
* दिल्ली में बैठी सरकार गरीबों को हक दिलाना चाहती है और मध्यम वर्ग को शोषण से मुक्त करवाना चाहती है। 
* काला धन और काला मन ने देश के लोगों का हक छीना।
* जब तक लखनऊ में सरकार नहीं बदलेगी, गुंडागर्दी खत्म नहीं होगी। 
* यूपी में गुंडागर्दी करने वालों को सरकार की शह।
 
* उत्तर प्रदेश ने देश में स्थिर सरकार देने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
* विपक्ष का एजेंडा संसद बंद कराने का। विपक्ष ने एक महीने तक संसद नहीं चलने दी।
* हमारा लक्ष्य है कि काला धन और भ्रष्टाचार बंद हो।  
* पहले भी संसद में व्यवधान होता, लेकिन घोटाले घपले सामने लाने के लिए संसद में अवरोध होता था, लेकिन  अब बेईमानों को बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
* ऐेसा लग रहा है कि यूपी ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें