रुपए में गिरावट, 'मोदीजी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए', कांग्रेस ने साधा निशाना

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (13:35 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 74 रुपए के करीब पहुंच जाने को लेकर नरेंद मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वह पुराना भाषण याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने तत्कालीन संप्रग सरकार पर हमला किया था।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि 'रुपया फिर से 74 के पार, मोदी सरकार अब हुई बेकार। अर्थव्यवस्था तार-तार हो गई है और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मोदीजी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिये। बैंकों और निर्यातकों के बीच बिकवाली का दौर चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 पर खुला।
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2018 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% और 2019 में 7.4% रहने का अनुमान जताया है। इससे भी रुपया को बल मिला है। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर 74.06 पर बंद हुआ था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी