क्या कहा कांग्रेस ने : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बधाई को एक पाखंड करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को गृहमंत्री अमित शाह को 'आउटसोर्स' कर दिया है तथा अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर दिया है। रमेश ने यह भी कहा कि यदि मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री के मन में जरा भी चिंता है तो उन्हें राज्य का दौरा करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी है।