पॉडकास्ट में यह बोले मोदी : पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की एंट्री, पहले और दूसरे टर्म के बीच अंतर पर जवाब दिए। पॉडकास्ट जल्द ही जारी होगा। मोदी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तब मेरा एक भाषण था। उसमें मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हू। उन्होंने कहा कि राजनीति में लगातार अच्छे लोग आते रहने चाहिए।