हवाई अड्डे का संचालन करने वाले 'दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (डीआईएएल) ने सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है। हालांकि सीएटी-III अनुपालन उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे से आगमन और प्रस्थान करने में सक्षम हैं। सीएटी-III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन की अनुमति देता है।
'इंडिगो' ने कहा कि हम सलाह देते हैं कि आप हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।(भाषा)