वाराणसी दौरा : मोदी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले में एक रैली को संबोधित करने के तत्काल बाद अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) में आयोजित एक समारोह में 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1,500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन ‘उर्जा गंगा’ समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस पाइपलाइन परियोजना से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों लोगों को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, केंद्रीय राज्य मंत्री धमेर्ंद्र प्रधान, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडेय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।