प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खतरा, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

सोमवार, 11 जून 2018 (18:50 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान को खतरे के मद्देनजर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। 
 
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सिंह ने सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद ये निर्देश दिए। गृहमंत्री ने सुरक्षा एजेन्सियों को निर्देश दिया कि वे सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के सभी जरूरी उपाय करे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और खुफिया ब्यूरो के निदेशक ने बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय को महाराष्ट्र पुलिस से एक रिपोर्ट मिली थी जिसमें माओवादी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ लोगों के बीच बातचीत का जिक्र है। इस बातचीत में प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने की बात कही। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पुणे के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनमें कथित रूप से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए की बात कही गई है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी