नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेईमान लोगों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी, साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, किसानों, ग्रामीण आवास, छोटे उद्यमियों, मध्यम वर्ग के लिए कई योजनाओं की घोषणा की ताकि नोटबंदी के प्रभाव को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यह तथ्य है कि आतंकवाद, नक्सलवाद, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी करने वाले, जालीमुद्रा और कालेधन पर निर्भर है। इस एक निर्णय ने इन सभी पर गहरी चोट की है। आज नौजवान हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने और बढते चुनाव खर्च पर बहस की पेशकश की। (भाषा)