नरेन्द्र मोदी की कप्तानी में पेट्रोल शतक के करीब

Webdunia
बुधवार, 23 मई 2018 (16:18 IST)
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पेट्रोल और डीजल की आसमान छू रही कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमला तेज करते हुए कहा कि मोदी की कप्तानी में इन पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत शतक के करीब पहुंच गई है।


यादव ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा, मोदीजी की बेहतरीन कप्तानी में तेल के खेल में पेट्रोल-डीज़ल शतक मारने के क़रीब है। नेता प्रतिपक्ष ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी का आम लोगों के जीवन पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में लिखा, दर्शकों की आंखों में आंसू...स्टेडियम में सन्नाटा‬।

उल्लेखनीय है कि पिछले दस दिनों में देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में करीब 2.25 रुपए और डीजल के दाम में करीब 2.15 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख