प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'कश्मीर नीति' की 10 बड़ी बातें

गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (21:24 IST)
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की नीति को देश के सामने रखा। मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विकास के विजन पेश किया। प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन का अधिकतर हिस्सा युवाओं पर फोकस रहा है। पीएम मोदी ने कश्मीर नीति की 10 बड़ी बातें...
 
1. धारा 370 और 35 A ने कश्मीर में अलगावाद को जन्म दिया, विकास में जम्मू-कश्मीर देश के अन्य राज्यों से पिछड़ गया।
2. धारा 370 हटने के बाद अब राज्य के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों और उनके परिवारवालों को केंद्र शासित अन्य प्रदेशों की तरह सभी सुविधाएं मिलेगी।
3. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
4. जम्मू-कश्मीर में सेना में भर्ती करने के लिए जल्दी ही विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सीधी भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
5. हालात ठीक होने के बाद जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा, उसको पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जा सकता है।
6. जम्मू-कश्मीर को बेहतर बनाने के लिए कुछ कालखंड थे, उसको सीधे केंद्र के अधीन लेने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में गवर्नर रूल के चलते स्थितियां बदली हैं।
7. जम्मू-कश्मीर भारत का 'मुकुट' है और इसकी रक्षा के लिए बहुत लोगों ने बलिदान दिए।
8. जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए देशभर के लोग आगे आएं। पर्यटन में अब जम्मू-कश्मीर में और अधिक निवेश होगा। फिल्मों की शूटिंग से जम्मू-कश्मीर में रोजगार ने नए अवसर पैदा होंगे।
9. जम्मू-कश्मीर में जल्दी ही चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें लोग सीधे अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर सकेंगे।
10. ईद पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईद बनाने के लिए कश्मीर के लोगों को कोई परेशानी नहीं आएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी