जम्मू। धारा 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने देर रात एलओसी पर सुंदरबनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। उसने भारत की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस बीच जम्मू सीमा पर पाक सेना की जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है।
खबरों के मुताबिक राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने कल रात 10 बजे गोलाबारी की, मोर्टार दागे और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। सुंदरबनी के केरी बट्टल में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी का यह चौथा मामला है। सुबह भी उसने गोले बरसाए।
रात के समय पाक सीमा पर बड़े वाहनों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे लगता है कि पाक की ओर से बॉर्डर पर सेना की बढ़ोतरी की गई होगी। ग्रामीणों का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में पहले की तरह सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी के साथ बॉर्डर पर तैनात हैं और पाकिस्तान क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं।