मामला 18 अप्रैल का है, जब तिरुपति से हैदराबाद जाने वाली स्पाइस की फ्लाइट में लैंडिंग से पहले कैबिन क्रू ने राष्ट्रगान शुरू कर दिया था। यात्रियों के सामने एक समस्या यह भी थी कि वे राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों या फ्लाइट नियमों के कारण सीट पर बैठे रहैं? इसे लेकर एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में स्पाइसजेट की प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट में सवार एक क्रू ने प्ले लिस्ट में गलत नंबर सेलेक्ट कर दिया, जिससे कि राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया। गलती का एहसास होते ही गाने को बंद कर दिया गया। हम यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए खेद व्यक्त करते हैं।