नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने BYJUS कंपनी के CEO बायजूस रवीन्द्रन को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बाईजूस के CEO को जारी किए गए समन को लेकर कहा है कि एडटेक कंपनी पर छात्रों और अभिभावकों को परेशान करने का आरोप लगा है। NCPCR अध्यक्ष ने कहा कि हमें जहां जैसी गलती मिलेगी, हम वैसी कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने शिक्षा मंत्रालय, SFIO, RBI को इस मामले से अवगत कराया था और उस समय SFIO ने जांच करने के लिए RBI और कॉर्पोरेट मंत्रालय को पत्र लिखा था। शिक्षा मंत्रालय ने भी एडटेक कंपनी के लिए एक विस्तृत सलाह जारी की थी और बायजूस को भी नोटिस जारी किया था।(एजेंसियां)