नवनीत राणा गरजीं, CM ठाकरे किसी काम के नहीं, हमें कहा कि 20 फुट नीचे गाड़ देंगे', शाह से करुंगी शिकायत
इसके साथ ही, उनके माथे पर तिलक लगा और शॉल ओढाकर नवनीत राणा का लोगों ने स्वागत किया। हाथ में हनुमान चालीसा लेकर नवनीत राणा बाहर निकलीं। उन्होंने कहा कि अगर ये लगता है कि जेल से महिला की आवाज दबा सकते हैं तो हमारी लड़ाई भगवान के नाम से है और मैं उसे आगे भी जारी रखने वाली हूं।