समुद्र में गिरा नौसेना का विमान

गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (07:38 IST)
कोच्चि। नौसेना ने कहा है कि दूर से नियंत्रित होने वाला उसका एक विमान बुधवार शाम कोच्चि से नौ मील दूर समुद्र में गिर गया। यहां नेवल एयर स्टेशन, आईएनस गरूड़ से यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। 
 
नौसेना की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान ने शाम छह बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरी लेकिन उसके इंजन में गड़बड़ी आई और यह समुद्र में गिर गया। उसके आस पास मौजूद अन्य विमानों को फौरन ही उसकी तलाश में लगा दिया गया।
 
विमान का मलबा अभी नहीं मिला है। घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें