नक्सल प्रभावित इलाकों में मुफ्त सेट-टॉप बॉक्स

रविवार, 16 जुलाई 2017 (19:42 IST)
नई दिल्ली। लोक प्रसारक प्रसार भारती के नक्सल प्रभावित विभिन्न इलाकों में करीब 10 लाख डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेट-टॉप बॉक्स  बांटने की संभावना है ताकि 'मीडिया से अछूते' इलाकों में लोगों तक पहुंचा जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
प्रसार भारती के एक प्रस्ताव के अनुसार, डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स की 5—10 लाख इकाइयां नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को मुफ्त बांटी जाएंगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हां, हम नक्सल प्रभावित इलाकों में सेट-टॉप बॉक्स बांटेंगे।' 
 
हाल में, रायपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकया नायडू ने कहा था कि इस तरह की पहल नक्सल प्रभावित राज्यों के सुदूरवर्ती एवं आदिवासी इलाकों में लोगों को सरकार की विभिन्न ​विकास योजनाओं से जुडने का मौका देगी।
 
मंत्री ने कहा था कि केन्द्र छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती एवं आदिवासी इलाकों में 10 हजार डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स  मुफ्त बांटेगी। इस पहल से नक्सल प्रभावित लोग मुफ्त में करीब एक सौ टीवी चैनल देख पाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें