राना ने शोकाकुल लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं केन्द्र की इस अक्षम सरकार से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमारे शवों पर राजनीति करना बंद कीजिए। अगर मोदी साहब आप अपने शब्दों को लेकर पक्के हैं तो लाहौर में (राष्ट्रीय) झंडा फहराइए। या कश्मीर छोड़ दीजिए क्योंकि हम बिना कारण मारे जाने के लिए अब और तैयार नहीं हैं।