ड्रग रैकेट पर NCB का बड़ा एक्शन, दिल्ली में 900 करोड़ की कोकीन जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (23:51 IST)
Cocaine worth 900 crores seized in Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 900 करोड़ रुपए मूल्य की 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ गिरोहों के खिलाफ सरकार की ‘कड़ी’ कार्रवाई जारी रहेगी।
 
8 ईरानी नागरिक गिरफ्तार : पार्टी में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘उच्च श्रेणी’ के मादक पदार्थ की जब्ती उस दिन हुई, जब स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), नौसेना और गुजरात एटीएस ने संयुक्त अभियान में गुजरात अपतटीय क्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ बरामद किया। समुद्र में चलाए गए इस अभियान में 8 ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
 
शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ एक ही दिन में लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं। एनसीबी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उच्च श्रेणी की 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की इस बड़ी खेप की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है और कड़ी कार्रवाई जारी रहने के बीच दिल्ली के एक कूरियर सेंटर से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया। मादक पदार्थ रैकेट के खिलाफ हमारी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। शाह ने कोकीन की खेप जब्त करने की इस बड़ी सफलता के लिए संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी को बधाई दी।
 
पश्चिम बंगाल से कुख्यात तस्कर गिरफ्तार : एनसीबी ने पश्चिम बंगाल से एक 'कुख्यात' अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने बयान में कहा कि गौतम मंडल को 13 नवंबर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। एनसीबी ने कहा कि गौतम मंडल एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है, जिसका सोने की तस्करी का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी के लिए डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) में तीन मामले दर्ज हैं।
 
एजेंसी ने कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने वाले सीबीसीएस (कोडीन आधारित कफ सिरप) की अवैध तस्करी पर भी अपना शिकंजा कसा था। एजेंसी के अनुसार, मंडल मादक पदार्थों के तीन मामलों में लंबे समय से वांछित अपराधी था, जिसकी जांच पश्चिम बंगाल का विशेष कार्य बल कर रहा है।
 
'स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम' (एनडीपीसी) के प्रावधानों के तहत एनसीबी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बांग्लादेश में लगभग 15,000 बोतल फेंसेडिल कफ सिरप की कथित तस्करी से जुड़े एक मामले में हुई है। फेंसेडिल एक सीबीसीएस है। एनसीबी की जांच में पाया गया कि मंडल की गिरफ्तारी उसके मादक पदार्थ तस्करी संगठन के कामकाज के लिए एक बड़ा झटका है।
 
पंजाब में एक्शन : अमृतसर पुलिस ने सीमापार से मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से 8 किलोग्राम हेरोइन, 6 किलोग्राम अफीम, 13.1 किलोग्राम रसायन के अलावा 4 पिस्तौल तथा 17 कारतूस बरामद किए हैं। यादव ने कहा कि एक अन्य बड़ी सफलता में जालंधर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 1400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी