जहांगीरपुरी में चला बुलडोजर, शनिवार को हुई हिंसा के बाद NDMC बड़ा एक्शन

बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (10:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद NDMC ने बड़ा कदम उठाते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। 9 बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा। इस दौरान इलाके की सुरक्षा बेहद सख्‍त कर दी गई। यहां ड्रोन ने नजर रखी जा रही है।

ALSO READ: जहांगीरपुरी में MCD के बुलडोजर पर गरमाई दिल्ली की राजनीति, हरीश खुराना का ओवैसी पर पलटवार
एनडीएमसी ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया गया था। इस कार्रवाई में नगर निगम के कमिश्नर समेत 100 कर्मचारी भी मौजूद हैं। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी और पैरामिलेट्री फोर्स के जवान नजर आए।  
 
मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि 9 बुलडोजर कार्रवाई में शामिल होंगे। ये सरकारी जमीन है। हमने पहले भी इस जगह को साफ करने के लिए नोटिस दिए हैं। पहले भी कार्रवाई हुई है। ऐसी ही कार्रवाई आज होने जा रही है।
 
इससे पहले, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने मंगलवार को एनडीएमसी के महापौर को जहांगीरपुरी में “दंगाइयों” के अवैध निर्माण की पहचान करने और बुलडोजर का उपयोग करके उन्हें ध्वस्त करने के लिए एक पत्र लिखा था।
 
गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी