NEET, JEE Exam : मुबंई में परीक्षार्थियों को उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा की अनुमति

मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (07:22 IST)
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि रेलवे नीट और जेईई की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिन मुबंई में विशेष उपनगरीय सेवाओं से यात्रा करने की अनुमति देगा।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'नीट और जेईई परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों का सहयोग करते हुए रेलवे ने उन्हें और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं से यात्रा करने की अनुमति दी है। सामान्य यात्रियों से यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया जाता है।'
 
राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितंबर को होने जा रही है जबकि अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा जेईई मुख्य 1 से 6 सितंबर तक कराने की योजना बनाई गई है।
 
करीब 8.58 लाख विद्यार्थियों ने जेईई मुख्य के लिए तथा 15.97 लाख विद्यार्थियों ने नीट के लिए पंजीकरण कराया है।  कोरोना वायरस महामारी के चलते ये परीक्षाएं 2 बार टाली जा चुकी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी