Questions on NEET UG 2024 exam: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG 2024) को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सवालों के घेरे में आ गई है। फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा है कि एनटीए ने कोर्ट में खुद स्वीकार किया है कि ग्रेस देने का फैसला गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एनटीए और भी कुछ करता है, जो लोगों को नहीं पता। हालांकि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक के आरोपों का ज्खंडन किया है।
5 मई को हुई थी परीक्षा : उल्लेखनीय है कि एनटीए ने 5 मई को 4 हजार 750 केंद्रों पर नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की थी और करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था। नतीजे 14 जून को आने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए गए। प्रश्नपत्र लीक होने जैसे आरोपों और 1500 से अधिक परीक्षार्थियों को कृपांक दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और 7 उच्च न्यायालयों तथा उच्चतम न्यायालय में मामले दायर किए गए।
सवाल इसलिए भी जरूरी : नीट-यूजी, 2024 परीक्षा में 67 छात्रों को 720 अंकों में से पूरे अंक मिले हैं, जो कि नीट के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ। इनमें से 6 छात्रों ने हरियाणा के फरीदाबाद के एक ही केंद्र पर परीक्षा दी थी, जिसके बाद अनियमितताओं को लेकर संदेह पैदा होने लगा। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा किया जाता है। (वेबदुनिया/एजेंसी/फोटो:इंस्टाग्राम)