सीपीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में नार्थ एवेन्यू स्थित बंगलों में उभरे अक्षरों वाली नेमप्लेट लगाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि दक्ष एजेंसी को काम सौंपने की प्रक्रिया शुरू को चुकी है और निविदा दिए जाने के बाद दो महीने में काम पूरा हो जाएगा। प्रस्तावित योजना के अनुसार नेमप्लेट थ्री-डी तकनीक वाली, एक रंग वाली और एलईडी युक्त होंगी।