मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित मुड़िला गांव के रहने वाले द्विवेदी की शिक्षा भी रीवा स्थित सैनिक स्कूल से हुई है। 1 जुलाई 1964 को जन्में उपेंद्र द्विवेदी 15 दिसंबर 1984 को सेना में शामिल हुए थे। उनके पिता माइनिंग अधिकारी रहे हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता क्रम का पालन किया है।
उन्हें चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर कार्य करने व्यापक अनुभव है। 40 वर्षों की लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है।