इस हैकर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में कहा कि उससे पूजा के कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) निकालने की बात कही गई थी। हैकर से कुछ अन्य लोगों के फोन भी हैक करने के लिए कहा गया था। पत्र में हैकर ने दावा किया कि आर्यन खान के वाट्स ऐप चैट भी दिखाए गए थे। इस हैकर का नाम मनीष भांगले बताया जा रहा है।
मनीष भांगले का कहना है कि हालांकि उन्होंने यह काम नहीं किया। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने प्रभाकर सैल का न्यूज में देखा तो लगा पुलिस को इसकी खबर करनी चाहिए। उल्लेखनीय है हाल ही में गिरफ्तार किए गए किरण गोसावी का बॉडी गार्ड है प्रभाकर सैल। उसने समीर वानखेड़े से आर्यन ड्रग्समामले में 25 करोड़ रुपए की डील की बात कही थी।