4 राज्यों में शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत, देश की बड़ी खबरें

सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (09:36 IST)
नई दिल्ली। आज जिन बड़ी खबरों पर देशभर की नजर रहेगी उनमें देश के 4 राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन शुरू होगा। इसके अलावा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। 33 दिन से आंदोलन पर बैठे किसानों ने 4 शर्तों के साथ बातचीत का प्रस्ताव भेजा है जिस पर केंद्र सरकार जवाब देना है। 
 
कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन : आज से देश में कोने-कोने तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। पंजाब, असम, आंध्रप्रदेश और गुजरात में कोरोना वैक्सीन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय ड्राई रन आज से किया जाएगा।

इन चारों राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर यह ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई रन का उद्देश्य वैक्सिनेशन से पहले सारी तैयारियों का जायज़ा लेने और कोई कमी हो तो उसमे सुधार करना है। साथ ही प्लैनिंग, इंप्लीमेंटेशन या रिपोर्टिंग मैकेनिज्म को देखना और उसमें सुधार करना भी है। ड्राइ रन में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था, परीक्षण सत्र स्थलों पर भीड़ का प्रबंधन, सोशल डिस्टेंस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे।
चालकरहित मेट्रो की शुरुआत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली चालकरहित ट्रेन सेवा का दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन’ पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा की भी शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) मुताबिक ये नवोन्मेष यात्रा को सुगम बनाने के एक नए युग की शुरुआत करेंगे।
 
किसानों की चिट्ठी पर सरकार का फैसला : कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 33वां दिन है। किसानों ने बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला लेते हुए शनिवार को सरकार को चिट्ठी लिखी थी। किसानों ने मंगलवार 11 बजे बैठक करने का समय दिया था। उन्होंने 4 शर्तें भी रखीं। किसानों की चिट्ठी पर सरकार आज जवाब दे सकती है।

100वीं किसान रेल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलने वाली 100 वीं 'किसान रेल' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह ट्रेन गोभी, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मिर्च और प्याज जैसी सब्जियां तथा अंगूर, संतरा, अनार, केले तथा सीताफल जैसे फल लेकर जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी