यह छापेमारी केरल, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में की गई। इस दौरान पीएफआई और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
इस बीच पीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएफआई के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय नेताओं के घरों पर छापेमारी की जा रही है। राज्य समिति कार्यालय पर भी छापे मारे जा रहे हैं। हम विरोध की आवाज को दबाने के लिए फांसीवादी शासन द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने का कड़ा विरोध करते हैं।